नगर पालिका परिषद पाॅवटा साहिब ने जनता से की अपील

कार्यालय नगर पालिका परिषद पाॅवटा साहिब जिला सिरमौर हि0 प्र0 ने जनता से अपील की है कि आज कोविड-19 माहामारी इस समय विकराल रूप में अपने चरम पर हैं और हर आयु वर्ग का व्यक्ति लापरवाही से काल का ग्रास बनता जा रहा हैं। दूसरे देशो को सुविधाए प्रदान करने वाले विकसित राष्ट्र आज इस संकट काल में अभावग्रस्त हैं और इस संक्रमित वायरस से निपटने मे असहाय हैं। आज तक के अध्ययन में यह पाया गया कि कारोना वायरस का संक्रमण हम लोगो पे निहित स्वार्थ तथा लापरवाही के कारण फैल रहा हैं और लाखों लोग असमय अपने जीवन से हाथ धो रहे हैं यदि आज भी हम इस आपदकाल मे हम लोग न समझे जो, तो आने वाले समय मे अनगिनत लाशो के ढेर लगेगे तथा इनका दाह संसकार करने के लिए हमारे पास धरती कम पड जाएगी

आज के इस पिडादायक समय में हम प्रतिदिन यह देख रहे हैं कि हमारे जवान बच्चे बुजुर्गवार लोग सड़कों पर तडप-तडप कर अपने प्राण त्याग रहे हैं सोशल मिडिया पर पिडाजनक तसवीरों से मन विचलित हो रहा हैं ओर भयानक भविष्य की तस्वीरे हमारे सामने हैं।

You may also likePosts

यदि आज भी हम सरकार द्वारा समय-समय पर जारी विभिन्न दिषा निदेषों का पालन नही करते हैं तो संसार में मानवता भूषायी हो जयगी और मनुष्य खुद ही अपने पतन का परदायी होगा। अतः आज की विकट ओर भंयकर परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए आप सबसे कर्बद्ध निवेदन हैं किः-
यदि बहुत आवष्यक कार्य हैं तभी घर से बहार निकले।
सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिषानिर्देषों का पालन करे।
मास्क का सही उपयोग नियमित करे यही मात्र एक उपाय आज हमारी रक्षा कर सकता हैं अन्यथा बैन्टिलैटर इंतजार कर रहा होगा।

हैण्ड सैनेटाइजर का प्रयोग करे तथा हथो को समय-समय पर साबून से साफ करे।रेखाकिंत दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करे ।

थोडे से लक्षण होने पर अपना टैस्ट करवाये और यदि व्यक्ति कोविड पोजिटिब पाया जाता हैं तो उसे व उसके परिवार को 17 दिन आईसोलेषन में रहना होगा।

समय पर जांच ओर रोग का निदा नही एक मात्र विकल्प हमारे पास उपलब्ध हैं अन्यथा मौत इंतजार मे हैं। यदि आपने समाज के लिए नही तो अपने परिवार व बच्चो के लिए इसे अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए इस महामारी से बचने के लिए आगे आये ।

45 साल से उपर प्रत्येक व्यक्ति कोरोना वैकसीन लगवाए व 18 वर्ष से उपर के सभी लोग वैक्सीनेषन हेतु अपनी रजिस्ट्रैषन आवष्यक करवाये।

नोटः- यदि कोई भी कोरोना पोजटिब व्यक्ति या उसका परिवार सार्वजनिक स्थानों पर घूमता हुआ पाया जाता हैं तो उसके विरूद्ध मामला दर्ज किया जाएगा एंव उसे कोविड केयर सैंटर में भेज दिया जाएगा।

यदि कोरोना पिडित व्यक्ति को गृह आइसोलेषन मे कोई समस्या आति हैं या आवष्यकतोओं की आपूर्ति के लिए आप सभी लोग अपने-अपने वार्ड पार्षदों से दूरभाष पर सम्पर्क करे जिनका ब्योरो निम्नलिखित हैं ताकि आपकी समस्या का समाधान किया जा सके।

1
श्रीमति निर्मल कौर
अध्यक्षा
1
8278841646
2
श्री ओम प्रकाष कटारिया
डपाध्यक्ष
7
7018566844
3
श्री दीपक कुमार
पार्षद
2
9882539956
4
श्रीमति राज रानी
पार्षद
3
7018955862
5
श्रीमति दीपा शर्मा
पार्षद
4
9816634448
6
श्रीमति अंजना भन्डारी
पार्षद
5
8091329582
7
श्री रविन्द्र पाल सिंह
पार्षद
6
9418086415
8
डा0 रोहताष नागिया
पार्षद
8
9816675757
9
श्रीमति मीनू गुप्ता
पार्षद
9
7018446528
10
श्री मधुकर डोगरी
पार्षद
10
8278819059
11
श्री राजेन्द्र सिंह
पार्षद
11
8219352726
12
श्रीमति ममता
पार्षद
12
8580794143
13
श्रीमति सीमा देवी
पार्षद
13
7018096186
किसी भी सहायता हेतु निम्न लिखित मोबाईन नम्बरों पर सम्पर्क करे।
श्री एस0 एस0 नेगी कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पाॅवटा साहिब – 9418016613
श्री ललीत गोयल कनिष्ठ अभियन्ता नगर परिषद पाॅवटा साहिब – 9418116895
तहसील कार्यालय पाॅवटा साहिब (नियं़त्रण कक्ष शहरी) 01704 222324
स्वास्थय सेवा के लिए सम्पर्क करे।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी पाॅव्टा साहिब 9418001379
चिकित्सा अधिकारी पाॅवटा साहिब 7018542376

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!