पाँवटा विस के नवनिर्वाचित विधायक सुखराम चौधरी ने आज नगर परिषद् पाँवटा साहिब का दौरा किया।इस अवसर पर नगर परिषद् के ईओ एच एस राणा,नगर परिषद् अध्यक्षा कृष्णा धीमान,उपाध्यक्ष नवीन शर्मा व पार्षदों की अगुवाई मे उनका ज़ोरदार स्वागत किया!
सुखराम चौधरी ने इस अवसर पर नप की पहली बैठक लेते हुये ज़रूरी दिशा निर्देश दिये।उन्होंने नप कमेटी से आह्वान किया कि पाँवटा साहिब एक धार्मिक नगरी हैं,व पर्यटन की दृष्टि से इसे विकसित करने के लिये सफ़ाई का ध्यान रखने की विशेष ज़रूरत हैं।उन्होंने नप में पुर्व मे रूके हुये कार्यों की समीक्षा की व जल्द ही इन कार्यों को पुरा करने के निर्देश दिये।उन्होंने पार्षदों को भरोसा दिलवाया की राजनैतिक बदले की भावना से काम नहीं किया जायेगा,सभी वार्डों में एकसमान विकास करवाया जायेगा।जैसा की विस चुनावों में शहर के सभी वार्डों से उन्हें भारी भरकम बहुमत मिला हैं,तो उनकी ज़िम्मेदारी ओर भी ज़्यादा बढ़ गई हैं।
उन्होंने मास्टर प्लान के तहत पाँवटा नप का विकास करने के निर्देश नप अधिकारियों को दिये,जिसमें सिवरेज,पार्क,पार्किंग,सड़के अादि का प्रपोज़ल बनाने के लिये कहाँ हैं इस अवसर पर ईओ एच एस राणा,एक्शन आईपीएच नरेश धीमान,नप अध्यक्षा कृष्णा धीमान,नवीन शर्मा,संजय सिंगल,सीमा चौधरी,अनिता देवी,राजेन्द्र मान,पवन जस्सल,भावना चानना,हरविन्द्र कौर,इन्द्रजीत कौर,प्रदीप दिक्षित,मधुकर शर्मा,जेई ललित गोयल,चरणजीत सिंह,दिनेश नेगी,अरविन्द गुप्ता आदि शामिल हुये!!