पांवटा साहिब – पाँवटा नगर परिषद का कुनबा और बढ़ गया हैं। नगर परिषद में 4 और पार्षद मनोनीत कर दिये गये है। इनकी सूची भी जारी हो चुकी है।
बता दें कि पांवटा साहिब नगर परिषद मे कुल 13 वार्ड है। यहां पर मनोनीत पार्षद के चार पद है। जिसमे वार्ड नंबर-4 से पूर्व पार्षद राजिंदर सिंह मान, वार्ड नंबर चार से अशोक शर्मा, वार्ड नंबर-7 से मयंक महावर (टोनी) और वार्ड नंबर-6 से मंजीत चौधरी के नाम शामिल है।
भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मनोनीत पार्षदों मे जातिगत समीकरणों को भी ध्यान में रखा है। वहीं, वरिष्ठता के साथ साथ युवा चेहरों को भी मौका दिया गया हैं।
कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि उन्हे मेल के माध्यम से इसकी सूचना मिल गई है। अगले एक माह के भीतर इनकी शपथ
करवाई जाएगी।