पांवटा साहिब नगर परिषद के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा के कमीशन लेते वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने सोमवार को तीसरे दिन चुप्पी तोड़ी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनिन्द्र सिंह नौटी के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा पर हल्ला बोला गया। कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कथित भ्रष्टाचार को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया।
कांग्रेस ने नगर परिषद के मौजूदा कार्यकाल की जांच प्रदेश हाईकोर्ट के सीटिंग अथवा रिटायर जज से करवाई जाने की मांग की है। साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद से तुरंत ही हटाया जाना चाहिए। राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान नगर परिषद की अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं। इसकी जानकारी वायरल हुये वीडियो में सामने आई है। वीडियो में नगर परिषद के उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारियों से रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं, मगर फिर जयराम सरकार खामोश है। कांग्रेस का आरोप है कि पंावटा नगर परिषद में सफाई ठेकेदार के कर्मचारियों की गलत व अधिक हाजिरी दिखाकर मोटी रकम वसूली जा रही है। इसका नतीजा यह है कि पूरा शहर गंदगी से पटा हुआ है।
कांग्रेस के मुताबिक कूड़ा एकत्रिकरण का ठेका बाहरी राज्य के ठेकेदार को दिया गया है। इसे 65 लाख 40 हजार सालाना खर्चे पर आबंटित किया गया है, जबकि स्थानीय ठेकेदार द्वारा इस कार्य को 10 लाख रुपए में किया जा रहा था। कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है कि नगर परिषद अध्यक्ष ने 6 लाख रुपए की टाइलें अपने घर के आंगन में लगवा दी हैं, जिसके बिल भी पास हो चुके है। कांग्रेसी नेता अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि सीएलसी के माध्यम से भर्ती सफाई कर्मचारियों में 30 कर्मचारियों की अधिक हाजिरी लगाकर लगभग अढ़ाई लाख रुपए प्रतिमाह की चपत लगाई जा रही है।
भ्रष्टाचार पर लगातार चुप्पी साधे विधायक को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्षदों ने विधायक सुखराम चौधरी के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि विधायक चौधरी सुखराम की भ्रष्टाचार पर इस चुप्पी का मतलब जनता समझती है और जल्द ही जवाब भी दिया जाएगा












