नगर परिषद अध्यक्षा कृष्णा धीमान व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा की अध्यक्षता में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की गाडियों को हरी झंडी दिखाई गई ।। नगर परिषद इतिहास में इस नई पहल के साथ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने जनता से अपील की की वो नगर को साफ सुधरा रखने में सहयोग करें। सूखा और गिला कूड़ा अपने घरों में अलग से रखें और गाड़ी आपके द्वार आये तो गिला और सूखा कूडा गाड़ी में बनें अलग अलग स्थान में ही डालें।
इस मोके पर कार्येकारी अधिकारी सूरत नेगी बारू राम , ललित गोयल , सुशिल वर्मा सफाई पर्यवेक्षक सुशील व नगर परिषद कर्मचारी इस ऐतिहासिक समय मे उपस्थित रहे। शहर के लोगों को अब अपने घर में गीला और सूखा कचरा अलग अलग रूप से एकत्रित करना होगा इस एकत्रित कूड़े को इकट्ठा करने के लिए नगरपालिका की 6 गाड़ियों को लगाया गया है जो गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग रूप से इकट्ठा करेंगे| गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग निपटारा किया जाएगा तथा विशेष रूप से कूड़े से खाद भी बनाई जाएगी जो कि किसानों को दी जाएगी तथा लोग इस खाद को अपने किचन गार्डन तथा घर में गमला इत्यादि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए एक ठेकेदार को ठेका दिया गया है जो 6 गाड़ियों के द्वारा शहर के कुल 13 वार्डों से गिला में सूखा कचरा एकत्रित करेगा