पावटा साहिब : सफाई पर्यवेक्षक के करोना पॉजिटिव आने के बाद नगर परिषद कार्यालय 3 दिन के लिए बंद

पावटा साहिब सफाई पर्यवेक्षक के करोना पॉजिटिव आने के बाद नगर परिषद कार्यालय 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है जानकारी देते हुए नगर पालिका पावटा साहिब नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद पावटा साहिब में सफाई पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत सुशील कुमार गत दिवस करोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद उनको कोविड सेंटर धोलाकुआं मे शिफ्ट कर दिया गया है

ऐसे में नगर परिषद कार्यालय को 3 दिन यानी 3 सितंबर से लेकर 5 सितंबर तक के लिए लोगों को कार्यालय में आने जाने के लिए बंद कर दिया गया है अति आवश्यक कार्य के लिए नगर परिषद कार्यालय खुला रहेगा जरूरी कार्य के संबंध में आम जनता नगर परिषद के कार्यालय में फोन नंबर 01704222164,9418016613,9418116895,9805821521 पर संपर्क कर सकते हैं वही नगर परिषद कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है तथा आगामी दिनों नगर पालिका कार्यालय को पूरी तरह से सेनीटाइज कर दिया जाएगा

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!