लक्ष्मी पत्नी स्व0 रासा निवासी मद्रासी क्लोनी न0 15 नजद देहरादुन रेलवे स्टेशन रेस्ट केम्प वउम्र 50 साल पर दर्ज थाना हुआ कि उसका लड़का सुरज अपनी पत्नी दया और बच्चे के साथ वार्ड न0 9 देवीनगर पांवटा साहिब मे रहता है जो दिनांक 27-7-2021 को शाम लगभग 4 बजे से लापता था जिसका शव दिनांक 29-7-21 को छछरोली मे यमुना नदी के किनारे मिला था ।
माहिला देहरादून मे रहती है औऱ बीच बीच मे उसके बेटे औऱ बहु के पास यहां आ जाती थी। मनीस कुमार पुत्र सतीश पता उपरोक्त उसकी बहु दया पर काफी समय से बुरी नजर रखता था जिस कारन उसके लड़के सुरज @ तम्बी की इस बात पर मनीस से काफी बार बहस भी हुई थी और जिस दिन उसका लड़का गायब हुआ उस दिन उसको एक फोन भी आया था तथा सुरज को तलाश करते जब यमुना पुल पर केमरे चैक किये तो सुरज @ तम्बी के साथ दिनांक 27-7-21 को रिक्शा पर मनीस को विकासनगर की ओर जाते देखा गया ।
उसका लड़का तैरना न जानता था व पानी से डरता था । उसको पुर्ण विशवास है कि मनीस ने उसके लड़के को कोई नशा या जहर देकर जान से मार के पानी मे फेक दिया है। जिस पर आई पी सी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज थाना किया गया मुकदमा हजा की तफतीश पोंटा साहिब पुलिस स्टेशन के एसएचओ अशोक चौहान द्वारा अमल मे लाई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा