(विजय ठाकुर) डाडासीबा के पत्रकार राजेश शर्मा के साथ एक समाचार की कवरेज करते वक्त श्रम एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मनकोटिया द्वारा पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने पर प्रैस क्लब परागपुर ने कडे़ शब्दों में निंदा की है।प्रैस क्लब परागपुर के अध्यक्ष अमित वालिया ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा सहित अन्य पत्रकारों ने सामूहिक रूप से कहा कि पत्रकारों के साथ आऐ दिन ऐसे नेताओं द्वारा बदसलूकी करना लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ पर प्रहार है।जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा।
इस मौके पर पत्रकार ज्योति शर्मा ,सुदेश शर्मा ,मुकेश सोनी,हरभजन भाटिया इत्यादि ने पत्रकार के साथ हुई उक्त घटना पर गहरा रोष प्रकट करते हुये कहा कि अगर शीघ्र ही मनकोटिया ने पत्रकार के साथ किए दुर्व्यवहार पर उक्त पत्रकार से माफी न मांगी तो उनकी शिकायत प्रदेश पत्रकार संघ से उठाई जाऐगी। लेकिन अब ये मामला उलझता जा रहा है ।राजेश शर्मा को अब मनकोटिया के चम्मचे जान से मारने की धमकी दे रहे है कि अगर राजेश शर्मा ने मामला उठाया तो वो उसे देख लेगें।
वहीं मनकोटिया ने स्थानीय पुलिस पर पूरा दवाब वना रखा है क्योंकि वे कांग्रेस के वफादार है । वहीं स्थानीय पुलिस मामले को दवाने की कोशिश कर रही है । यदि इसी तरह पत्रकार राजनीतिक कारिदों की धमकियों का शिकार हो रहे है तो आम आदमी को पुलिस से क्या इंसाफ मिलेगा । जसवां के भाजपा नेता विक्रम ठाकुर का कहना है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर किया कोई प्रहार सहन नहीं होगा जहां कांग्रेस सुरेन्द्र मनकोटिया को वचाने की कोशिश कर रही है ।