Khabron wala
बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाँवटा साहिब में करवा चौथ की पूर्व संध्या पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बाबा अजीत सिंह हाउस, बाबा जोरावर सिंह हाउस, बाबा जुझार सिंह हाउस सहित बाबा फतेह सिंह हाउस के प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा अध्यापिकाओं के हाथों पर सुंदर मेहंदी लगाई। इस प्रतियोगिता में बाबा अजीत सिंह हाउस से दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बाबा जोरावर सिंह हाउस से हर्षिता ने द्वितीय तथा बाबा जुझार सिंह हाउस से इशाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी ने छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।