(जसवीर सिंह हंस ) नगर पालिका परिषद द्धारा कराये जा रहे होली मेला को लेकर जहां नपा ने तैयारियां जोरो शोरो से शुरू कर दी है वही कई मर्तबा बेैठके हो जाने के बाद आज सारा दिन नपा में चहल पहल रही दूर दराज से पलाट लेने के कई ठैकेदार पांवटा पहुचे जहां कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका के दिशा निर्देशन में खुली बोली हुई जिसमें ठैकेदार बलजीत शर्मा ने काफी जद्दोजहद के बाद खुली बोली में मोर्चा मार लिया और अन्त में 14 लाख 48 हजार में एक दो तीन हो गया।
बोली देने से पूर्व कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका ने ठेके की बोली देने से पूर्व शर्तो से अवगत करवाया जिसमें बतौर सीक्योरिटी एक लाख रूपया बोली दाताओं से जमा करवा लिया गया था। तब कही खुली बोली में बैठने के लिये अधिकृत किया गया। जिसमे कुल 32 ठेकेदारों ने भाग लिया कम्पटीशन में बोली जैसे जैसे आगे बढती गयी वैसे वैसे नगर पालिका को फायदा हो गया। यह भी बताते चले कि इतिहास में पहली बार इतनी बढ के बोली गयी है |
जिसमे इस बार व्यापरियों के लिये प्लाटो की बिक्री ठेकेदार के हाथो करवाने के लिए नगर परिषद् ने ठेका किया है । इस दौरान मेले की बैठक में मेले की सुरक्षा को देखते हुए मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेगे। बैठक में ई ओ अध्यक्ष कृष्णा धीमान उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, धनवीर कपूर, बारूराम शर्मा , ललित गोयल , राजीव वर्मा , आदि मौजूद थे।