हिमाचल प्रदेश के प्रयासों से महाराष्ट्र व गोवा में फसे 30 लोगों को सिरमौर लाया गया। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि यह सभी लोग को विशेष ट्रेन के माध्यम से पहले ऊना पहुंचे जिसमंे जिला के यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उतारने के बाद उन्हें सैनिटाइज किया गया। इसके बाद हेल्थ डेस्क पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उनसे फ्लू जैसे लक्षणों के बारे में जानकारी हासिल की गई और स्टेशन से बाहर निकलने से पहले सभी यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री तथा पानी की बोतलें प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रशासन द्वारा प्रबंध किए गए एचआरटीसी की बसों में बिठाकर कालाआम्ब लाया गया। इस दौरान सभी यात्रियों ने सोशल डिस्टेंसिग के नियम का पालन किया।
उन्होंने बताया कि आज 22 लोगों को गोवा से सिरमौर लाया गया है जिसमें उपमण्डल शिलाई से संबंधित 13 लोगों को टिम्बी में क्वारन्टाइन किया गया है तथा पांवटा साहिब के 7 लोगों को पांवटा साहिब के संस्थागत क्वारन्टाइन सेंटर में रखा गया है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र से लाए 8 लोगों को कालआम्ब के संस्थागत क्वारन्टाइन सेंटर में रखा गया है।