मामला बेहड़े वाले का है जहां पर एक अपराधिक किस्म के व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर पड़ोसियों की जमीन में जेसीबी चलवा दी तथा उनकी नींव उखाड़ दी मिली जानकारी के अनुसार तपेंद्र प्रेम तुलसी राम आदि ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है कि मदन और रंगीलाल नाम के व्यक्ति ने उनकी जमीन में जेसीबी चलाकर उनकी नीव उखाड़ दी है
मदन व उसके परिवार के व्यक्ति खतरनाक लोग हैं तथा पहले भी हत्या के प्रयास के मामले में सलाखों के पीछे रह चुके हैं यह मामला गत वर्ष 23 नवंबर को सामने आया था जब पुरूवाला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले रुदाना गांव में इन्हीं खतरनाक व्यक्तियों ने एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला किया था यह हमला भी जमीनी विवाद को लेकर चला हुआ था गौरतलब है कि दूसरों की जमीनों पर कब्जा लेने के लिए यह परिवार मरने मारने से भी पीछे नहीं हटता तथा गांव व पंचायत में इनका सामाजिक तथा ग्रामीण बहिष्कार किया गया है
गत वर्ष भी कल्याण उम्र 65 वर्ष बलबीर उम्र 42 वर्ष पर मदन व उसके परिवार ने जानलेवा हमला किया था जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया था इसी में आरोपियों की एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें मदन अपनी बलेरो गाड़ी लेकर दूसरे के खेत में घुसकर उस पर हमला करते नजर आया था यही नहीं इसका भाई रंगीलाल भी इसके साथ मिलकर दूसरों की जमीनों पर कब्जे का प्रयास कर रहा है जिसकी शिकायत पावटा साहिब पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है
एस एच ओ अशोक चौहान ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है मामला जमीनी विवाद का है राजस्व विभाग के अधिकारियों को जमीन की निशानदेही के लिए लिखा जाएगा यदि किसी के खिलाफ अपराधिक किस्म की शिकायत मिलती है तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी