जिला खनन अधिकारी नाहन सुरेश भारद्धाज ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जिला सिरमौर की यमुना नदी में 7 लघु खनिज खानों/खड्डों से रेत पत्थर व बजरी उठाने हेतु नीलामी 9 फरवरी, 2018 को प्रातः 11 बजे नगर परिषद हॉल नाहन मंे की जाएगी, जिसके लिए निविदाएं 8 फरवरी, 2018 को सांय 5 बजे तक खनन अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले बोली दाता के पास पैंन कार्ड, खनन सम्बन्धित बकाया न होने का शपथ पत्र तथा बोली दाता को आवश्यक दस्तावेज एवं पचास हजार रूपये धरोहर राशि, बैक ड्राफ्ट के रूप में निर्धारित बोली से पहले खनिज अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। उन्हांेने बताया कि नीलामी सभागार में निविदा दाता या बोली दाता प्रवेश करने से पूर्व खनिज अधिकारी सिरमौर से प्रवेश पत्र प्राप्त करने होंगे तथा एक प्रवेश पत्र पर दो व्यक्तियों को सभागार में प्रवेश करने की अनुमति होगी। उन्हांेने बताया कि नीलामी की प्रकिया संपन्न होने के उपरान्त निविदाएं नीलामी कमेटी द्वारा नगर परिषद हाल में निविदाताओं के समक्ष खोली जाएगी।
जिला खनन अधिकारी नाहन ने बताया कि निविदा फार्म पूर्ण रूप से भरा होना चाहिए तथा उपरोक्त वर्णित दस्तावेज निविदा फार्म के साथ संलग्न होने चाहिए अन्यथा अधूरे निविदा फार्म स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उच्चतम बोली दाता को उच्चतम राशि का 25 प्रतिशत उसी समय जमा करवाना होगा जो कि जमानत ठेके के रूप में होगी।