(जसवीर सिंह हंस ) शपथ ग्रहण समारोह में किशन कपूर ठाकुर महेन्द्र सिंह, सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, सरवीन चौधरी, राम लाल मार्केण्ड, विपिन सिंह परमार, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह, गोविंद सिंह और राजीव सैजल ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली । ज्ञात हो कि इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री ने इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की । प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटी भाजपा सरकार में जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सुबह 11 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ सभी लोगो ने मंत्री पद की शपत ली । हिमाचल के इतिहास में पहला मौका था कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री शामिल हुए |
भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में संघ के चहेतों के साथ-साथ विद्यार्थी परिषद से ताल्लुक रखने वालों को भी जगह मिली । शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, अंनत कुमार गिते, थावर चंद गहलोत सुबह पहुंचे । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा शिमला पहुंच चुके थे । पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण अडवाणी के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री व 6 राज्यों के उप-मुख्यमंत्री शामिल थे । शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के विभिन्न भागों से करीब 50 हजार लोगों के शामिल है | हिमाचल में भाजपा सरकार की ताजपोशी के लिए शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ, नितिन गडकरी भी शपथग्रहण समारोह में पहुंचे हैं।