Khabron wala
शिमला जिले में एक नाबालिग लड़की से दुराचार कर उसे गर्भवती करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ बीएनएस व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला ढली थाना के तहत दर्ज किया गया है।
पीड़िता के अभिभावकों द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार उनकी 15 वर्षीय बेटी पिछले दो दिनों से पेट दर्द की शिकायत कर रही थी। इस पर वह उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। डाॅक्टरों द्वारा जांच के बाद यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वह गर्भवती है। परिजनों के पूछने पर पीड़िता ने बताया कि लगभग 4 महीने पहले एक युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। आरोपी युवक जुन्गा क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 65(1) और पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करवाया जा चुका है और आरोपी की तलाश जारी है।












