प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नाहन निर्वाचन क्षेत्र की 9 पंचायतों, जो पांवटा विकास खण्ड के अंतर्गत आती है, में पात्र एवं चयनित परिवारों के लिए 13 सौ मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से मुस्लिम बाहुल्य पंचायत मिश्रवाला और पलहोड़ी पंचायत में 520 मकान निर्धन परिवारों के लिए निर्मित किए जाएगें ।
यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने गत दिवस पांवटा के समीप मिश्रवाला में नए स्तरोन्नत हुए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि इस पाठशाला के स्तरोन्नत होने से इस क्षेत्र विशेषकर मुस्लिम समुदाय की बेटियों को घरद्वार पर जमा दो तक शिक्षा ग्रहण करने के अवसर उपलब्ध होगें । उन्होने कहा कि नए स्तरोन्नत हुए स्कूल में शीघ्र की आधारभूत सुविधाऐं उपलब्ध करने के साथ साथ कर्मचारियों के नए पदों को भी भरा जाएगा ।
उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि मिश्रवाला पंचायत में केंद्र सरकार द्वारा 86 लाख की राशि विभिन्न विकास कार्यों के उपलब्ध करवाई गई है जिससे इस पंचायत में काफी विकास सुनिश्चित हुआ है । उन्होने बताया कि इस क्षेत्र की दो सड़कों के लिए भारत सरकार द्वारा आठ करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिनमें चार करोड़ की क्यारदा -लोहार बस्ती और दूसरी चार की माजरा-मिश्रवाला राऊंड सड़क शामिल हैं ।
उन्होने कहा कि इन दोनों सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा । डॉ0 बिंदल ने जानकारी दी कि मिश्रवाला पंचायत में सिंचाई सुविधा निर्मित करने के लिए दो नलकूप स्थापित किए गए है जिससे इस पंचायत में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हुई है । उन्होने लोगों की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही उच्च शक्ति का ट्रांस्फार्मर स्थापित किया जाएगा ।
इसके उपरांत डॉ0 बिंदल ने माजरा में 40 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखी और इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को ग्रामीण केंद्र होगा जिसमें मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाऐं दी जाएगी ।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा नाहन प्रवास के दौरान माजरा के लिए उप तहसील खोलने की घोषणा कर दी है जिससे विकास खण्ड पंावटा के तहत आने वाली नाहन निर्वाचन क्षेत्र की 9 पंचायतों के लोगों को राजस्व संबधी सुविधा घरद्वार पर मिलेगी और उन्हें राजस्व संबधी कार्यों के लिए पांवटा नहीं जाना पड़ेगा । उन्होने माजरा के लिए उप तहसील स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया ।
तत्पश्चात डॉ0 बिंदल द्वारा गत सांय 40 लाख की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना मेलियों और 60 लाख से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना जगतपुर की भी आधारशिला रखी । उन्होने इस अवसर पर जनसभाओं को भी संबोधित किया गया ।
उन्होने अपने प्रवास के दौरान माजरा, मिश्रवाला में गृहिणी सुविधा योजना के तहत 85 निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित गए । इस मौके पर पंचायत समिमि सदस्य फरीज खान, पूर्व प्रधान कामिल, प्रधान ग्राम पंचायत शुक्रदीन, प्रधान ग्राम पंचायत माजरा विजेश गोयल, भाजपा पदाधिकारी कुलदीप ठाकुर , प्रधान कोलर अमर सिंह, प्रधान धौलाकुआं मलकीयत सिंह , प्रधान हरिपुरखोल रीता देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।