Khabron wala
जिला बिलासपुर के पुलिस थाना कोट कहलूर के अंतर्गत एक गांव की 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला ने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। मृतका की पहचान ग्राम पंचायत कोडांवाली के वैहल गांव निवासी अनीता देवी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अनीता देवी ने गत दिवस भूलवश किसी जहरीले पदार्थ को निगल लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। महिला की माैत परिवार में मातम पसर गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोट कहलूर पुलिस थाने से एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा। परिजनों ने इस घटना के संबंध में किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।









