पांवटा साहिब : महेश खुराना एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के स्टेट चेयरमैन नियुक्त

पांवटा साहिब में एक प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया गया। जिसमे महेश खुराना को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का स्टेट चेयरमैन नियुक्त किया गया।इस मौके पर महेश खुराना ने कहा कि यह ऑर्गेनाइजेशन इंडियन ट्रस्ट एक्ट, एमएसएमई व नीति आयोग के अंडर रजिस्टर्ड है। इसके नेशनल प्रेसिडेंट नरेंद्र अरोड़ा हैं।

नरेंद्र ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन के भी नेशनल प्रेसिडेंट है और हमारे पड़ोसी प्रदेश हरियाणा से है व देश की जानी-मानी हस्ती हैं।उन्होंने बताया कि ACFI ऑर्गेनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ माहौल बनाना है। नरेंद्र अरोड़ा के परिपक्व और डायनामिक नेतृत्व में यह ऑर्गेनाइजेशन समाज में ईमानदार ऑफिसर्स की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित व पुरस्कृत करती है।

You may also likePosts

इस ऑर्गेनाइजेशन का काम करप्ट अफसर ढूंढना नहीं बल्कि एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ हर वर्ग के दिल में नफरत हो।महेश खुराना ने कहा कि यदि बचपन से ही पढ़ाई के दौरान बच्चों के मन में भ्रष्टाचार के खिलाफ बीज बोया जाए व युवा पीढ़ी को सोशल वर्क व अन्य एंटरटेनमेंट के साधनों के द्वारा व्यस्त रखा जाए और उसके साथ साथ उनके अंदर देश प्रेम व भ्रष्टाचार के खिलाफ भावना पैदा की जाए तो यकीनन भ्रष्टाचार मुक्त समाज का सपना साकार किया जा सकता है।

यह ऑर्गेनाइजेशन पूरे देश में लगभग हर स्टेट में अपनी एग्जीक्यूटिव बॉडी बना चुकी है या बना रही है। इस संस्था में कई आईएएस व आईपीएस ऑफिसर जुड़े हैं। इस संस्था में कई जाने-माने फिल्म व टीवी के कलाकार भी पैटर्न के रूप में शामिल है।उन्होंने कहा कि हम इस संस्था की मेंबरशिप की ऑफिशियल शुरुआत करते हैं और चाहते हैं कि हिमाचल के वह लोग जो भ्रष्टाचार मुक्त समाज चाहते हैं व इस प्रेस्टीजियस संस्था से जुड़ना चाहते हैं, वह खुद आगे आए व संपर्क करें। अभी शुरुआत में हम लोग प्रदेश के 12 जिलों में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन बनाना चाहते हैं

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!