Khabron wala
चुराह के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. हंसराज ने बद्दी और वहां के औद्योगिक क्षेत्र को लेकर दिए अपने हालिया बयान पर हुए विवाद के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके बयान को बढ़ा-चढ़ाकर और गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिससे यह विवाद उत्पन्न हुआ।
फेसबुक के माध्यम से अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए डॉ. हंसराज ने कहा कि उनका बयान बद्दी में रहने वाले सभी लोगों के लिए नहीं था। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने नेता और जनता के बीच के रिश्ते को चुनावी नहीं, बल्कि एक सामाजिक अनुबंध और जवाबदेही का रिश्ता बताया।
विधायक ने इस पूरे मामले को अपने खिलाफ एक राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुराह के मजबूत और सशक्त नेतृत्व को कमजोर करने का षड्यंत्र है जो कुछ तथाकथित लोगों द्वारा रचा गया है। मेरे ऊपर आज तक किसी तरह के शारीरिक या मौखिक दुराचार के आरोप नहीं लगे हैं।
डॉ. हंसराज ने औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़-बद्दी को प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ बताते हुए इसके योगदान की सराहना की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लाइफस्टाइल को लेकर उनका प्रश्नचिह्न सार्वजनिक नहीं था।











