विधायक सही, तो मानहानि का केस दर्ज करवाएं, युवती ने एमएलए हंसराज को दी चुनौती, संगीन आरोप जड़े

Khabron wala

चुराह हलके के विधायक डा. हंसराज के खिलाफ युवती ने एक बार फिर फेसबुक के माध्यम से लाइव होकर कई संगीन आरोप जड़े हैं। इस दौरान युवती ने विधायक की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने विधायक पर स्पष्ट किया है कि वह किसी भी तरह की जांच का सामना करने को तैयार हैं।

युवती ने यह भी कहा कि विधायक को कैसे पता कि वह किस तरह के कपड़े पहनती है और कितने रुपए का मोबाइल रखती है। युवती ने विधायक को चुनौती दी है कि अगर वह सही हैं, तो मानहानि का केस करें। युवती ने कहा कि वह आखिरी दम तक यह लड़ाई जारी रखेगी। युवती ने कहा कि अगर वह गलत है, तो जेल जाने को भी तैयार है। फेसबुक लाइव में युवती ने अपने पास विधायक के कई सबूत होने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले युवती ने फेसबुक के माध्यम से लाइव होकर विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खुद और परिवारिक सदस्यों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। विधायक ने भी तुरंत सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने अपनी सफाई में युवती पर भी कई आरोप लगाए थे। इसके बाद युवती ने फिर से लाइव आकर आरोप लगाए। युवती ने विधायक द्वारा कपड़ों व नशे को लेकर लगाए आरोपों पर युवती ने जमकर कटाक्ष किया। चुराह के विधायक डा. हंसराज ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस युवती की मानसिकता क्या है। यह उनकी छवि को खराब करने का षड्यंत्र है। इस तरह की छींटाकशी ठीक नहीं है।

विधायक पर राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राज्य महिला आयोग ने युवती द्वारा चुराह के विधायक पर लगाए आरोपों का संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष विघा नेगी ने एसपी चंबा को ग्राउंड जीरो पर तहकीकात करने को कहा है। उन्होंने बताया कि जनवादी महिला समिति की ओर से भी विधायक के खिलाफ शिकायत सौंपी गई है। इस शिकायत को जांच हेतु एसपी चंबा को भेज दिया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!