मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने एक दिवसीय जिला सिरमौर के प्रवास के दौरान 25 सितम्बर, 2017 को प्रातः 10:30 बजे बनोग में विभिन्न योजनाओं के षिलान्यास व उदघाटन करेगे। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री लगभग 71 करोड़ 13 लाख रूपये की विभिन्न योजनाओं का नाहन तथा पांवटा में उद्घाटन व शिलान्यास करेगे। यह जानकारी देते हुए विधायक किरनेश जंग ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत से निर्मित डा0 वाईएस परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन का उद्घाटन, लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले जिला कोष अधिकारी कार्यालय भवन का शिलान्यास, लगभग 5 करोड रूपये की लागत से निर्मित होने वाले इन्डोर आडिटोरियम का शिलान्यास, 2 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले जिला अर्टानी कार्यालय नाहन का शिलान्यास करेगे।
मुख्यमंत्री 2 करोड 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले जिला पंचायत स्रोत केन्द्र का शिलान्यास, लगभग 9 करोड 34 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस स्टेशन भवन का शिलान्यास, डा0 वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के लगभग 15 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले नर्सिग स्कूल भवन का शिलान्यास, लगभग 2 करोड 88 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले ढिमकी मन्दिर से बुधपूर सड़क पर कन्योन खड्ड के ऊपर निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास करेगे, इसी प्रकार लगभग 01 करोड़ एक लाख रूपये की लागत से निर्मित उपनिदेशक कृषि कम किसान सूचना केन्द्र तथा लगभग 3 करोड़ 91 लाख रूपये की लागत से निर्मित 33 केवी विद्युत सब-स्टेषन बर्मा पापड़ी का उदघाटन करेगे। मुख्यमंत्री पुलिस स्टेशन माजरा का शुभारम्भ भी करने उपरान्त बनोग में जनसभा को सम्बोधित करेगे।
मुख्यमंत्री पांवटा के रामलीला मैदान में 2:45 बजे लगभग 80 लाख रूपये की लागत से निर्मित यमुना पुल से श्री गुरूद्वारा साहिब तक बने यमुना पथ तथा लगभग 38 लाख रूपये की लागत से सुरजपूर में निर्मित आयुर्वेदिक उपमण्डल कार्यालय भवन का उदघाटन करेगे। मुख्यमंत्री लगभग 3 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले अग्निषमन भवन पांवटा, लगभग 1 करोड 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित की जाने वाली पुलिस कॉलोनी देवी नगर तथा लगभग 90 लाख रूपये की लागत ज्वालापुर लाल टपर सड़क पर जब्बू खाला के उपर निर्मित किए जाने वाले पुल का शिलान्यास करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करेगे।