जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में माइनिंग विभाग ने अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर को मौके पर दबोचा है जिनमे से एक ट्रैक्टर से ₹4500 सो रुपये का जुर्माना वसूला है तो वहीं दो अन्य ट्रैक्टरों को न्यायालय में भेजा गया है। वही कुण्डीयो के जम्मूखाला में अवैध खनन करते दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया जिन से ₹9000 जुर्माना वसूला गया है
माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने बताया कि जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज के निर्देशों के बाद बांगरंण, भूपपुर, बहरहाल ,बता मंडी में अवैध खनन करने की शिकायतें बार बार मिल रही थी जिस पर माइनिंग विभाग टीम ने अचानक वीरवार को छापेमारी की है । छापेमारी में अवैध खनन करते हुए तीन ट्रैक्टरों को मौके पर धर दबोचा है । जिन पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर से ₹4500 का जुर्माना वसूला गया है तथा दो ट्रैक्टरों को न्यायालय में कार्रवाई के लिए भेजा गया है ।
उधर ,जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई अमल में ला रहे हैं उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने के मामले नही रुकते है तो विभागीय कार्यवाही और सख्ती से की जाएगी । ऐसे उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं पर अवैध खनन हो रहा हो तो उसकी सूचना माइनिंग विभाग को जरूर दें ताकि अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके ।