सिरमौर पुलिस ने 18 जुलाई को पांवटा साहिब में हुई एक चोरी के राज का पर्दाफाश करते हुए चोरी के दूसरे आरोपी को नाहन से पकड लिया है। पांवटा साहिब पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए नाहन के ढाबों मोहल्ला निवासी मनीष कुमार को उसके घर से चोरी के मोबाइल सहित धर दबोच लिया है। कथित आरोपी पहले भी कई बार चोरियों के मामले में पकड़ा जा चुका है। पांवटा पुलिस के एएसआई सहित उनकी टीम ने मनीष के घर से 17 मोबाइल बरामद कर लिए हैं।
जिस व्यक्ति की दुकान में चोरी की गई थी, उस व्यक्ति ने मौके पर ही अपने मोबाइल की शिनाख्त करते हुए पुष्टि भी की। मोबाइल शॉप कीपर नौशाद ने बताया कि उसकी दुकान से 18 जुलाई को 28 मोबाइल जिनकी कीमत डेढ़ लाख थी और 20 हजार नगदी चोरी हो गई थी। चोरी की रिपोर्ट नौशाद ने उसी दिन पोंटा साहिब थाना में दर्ज भी कराई थी। पांवटा साहिब पुलिस ने इस मामले में बड़ी गहनता से छानबीन करते हुए पहले एक चोर को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं बुधवार को दूसरे आरोपी मनीष को भी धर लिया गया।