( जसवीर सिंह हंस ) मोबाइल चोरी की वारदात को तकरीबन देर रात्रि एक बजे अजाम दिया गया है दुकान मालिक प्रिंस ने बताया कि चोरी के बाद पांवटा के निहालगढ निवासी सतनाम सिंह ने अपने वाहन में उनका पीछा किया तो चोरेां ने पीछा करने वाले सख्श पर पत्थर मारे और गाडी का शीशा भी तोड डाला व्यक्ति में चोरो का पीछा बाता पुल तक किया उसके बाद चोरो का कुछ पता नहीं लगा |
बडा सवाल है कि इतनी बडी वारदात को अंजाम दिया गयातो पैट्रेालिग पीसीआर कहां थी। पुलिस के आला अधिकारियेों के अनुसार जगह जगह नाके लगाये जाते है तो नाकों पर क्या हो रहा था। यह भी बताया जा रहा है बदमाशो ने नम्बर प्लेट भी फर्जी लगाई हुई थी यानि पूर्व सुनियोजित ढंग से इस चालीस लाख रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इससे आलावा चोर सी सी टी वी कि डी वी आर भी उतारकर अपने साथ ले गये |
पांवटा पुलिस जनता को राहत देने में फेल साबित हो रही है। यहां तक कि अब तो व्यवसाई भी दहशत में और आम नागरिकों का चोरो ने जीना दूभर कर दिया है। गोरतलब है कि चोरी की वारदात होने के बाद पांवटा पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नही की जाती ऐसी अक्सर शिकायते मिलती रहती है। अब तो शहर के सम्भ्रान्त नागरिक भी कहने लगे है कि उनका पुलिस से विश्वास उठ गया है। यह भी सत्य है कि एक भाजपाई की गाडी चोरी हुई थी पुलिस ने दो दिन में गाडी बरामद कर ली थी जिस कारण अब लोग पुलिस को संशय की नजर से देखने लगे है कि पुलिस केवल भाजपा नेताओ के इशारे पर ही काम कर रही है | गोरतलब है कि पिछले एक महीने में चोरो व बदमाशो ने दर्जनों चोरी व चैन स्नेचिंग कि घंयो को अंजाम दे दिया है |