( जसवीर सिंह हंस ) प्रिंस मोबाइल शॉप पर हुई लाखो कि चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | जिनमे से एक व्यक्ति को कुछ दिन पहले पकड़ा गया था जो पुलिस रिमांड पर चल रहा है व दुसरे व्यक्ति को गत दिवस पकड़ा गया है जिसको आज कोर्ट में पेश किया जायेगा | आरोपियों से प्रिंस मोबाइल शॉप से चोरी हुए कुछ मोबाइल भी बरामद कर लिए गये है |
बताया जा रहा है कि इंटर स्टेट गेंग के सदस्य चोरी करने के बाद मोबाइल के IMEI नम्बर बदल देते थे व मोबाइल को काला बाज़ार में बेच देते थे | बताया जा रहा है कि ये बड़े हि शातिर अपराधी है | हरियाणा के इस इलाके में अपराधियों का दबदबा है तथा पुलिस पर भी फायरिंग करने से नहीं डरते | तथा ये इलाका राजस्थान बोर्डर के नजदीक है इसलिए अपराधी दुसरे राज्यों में जाकर वारदातों को अंजाम देकर अन्य राज्यों में जाकर छुप जाते है | सिरमोर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि जल्द गेंग के अन्य सदस्य भी गिरफ्तार कर लिया जायेगे
गोरतलब है कि अगस्त माह में मेन बाज़ार में स्थित दुकान ने रात करीब एक बजे शातिर बदमाशो ने ताला तोड़कर लाखो के मोबाइलो पर हाथ साफ कर दिया | पांवटा साहिब के सबसे सुरक्षित और व्यस्त एरिया में एक मोबाइल दुकान पर बदमाशो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । बदमाशो ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बुरी तरह से चौंका दिया था
चोरी के बाद एक व्यक्ति ने अपने वाहन में उनका पीछा किया था तो चोरो ने पीछा करने वाले पर पत्थर मारे और गाडी का शीशा भी तोड डाला व्यक्ति में चोरो का पीछा बाता पुल तक किया उसके बाद चोरो का कुछ पता नहीं लगा | यह भी बताया गया था कि बदमाशो ने नम्बर प्लेट भी फर्जी लगाई हुई थी यानि पूर्व सुनियोजित ढंग से इस लाखो रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इससे आलावा चोर सी सी टी वी कि डी वी आर भी उतारकर अपने साथ ले गये थे |