Khabron wala
शिमला 10 सितंबर । जिला शिमला भाजपा संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा राहत के लिए 1500 करोड रुपए की राशि प्रदान करने के लिए आभार जताया है । उन्होने कहा कि मोदी ने हिमाचल प्रदेश के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करके यहां की तबाही को स्वयं अपनी आंखों से देखा और प्रदेश के बाढ़ प्रभावित लोगों के दर्द को दिल में उतारकर तुरंत 1500 करोड रुपए की राहत राशि देने का ऐलान किया जोकि एक बहुत बड़ी बात है ।
उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उदारवादी रवैया अपनाकर प्रदेश के लोगों का दुख दर्द बांटने का काम ही नहीं किया अपितु बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए गरीब लोगों के उजड़े आशियानों को दोबारा से बसाने का प्रयास किया है । प्रेम ठाकुर ने प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्कू से आग्रह किया कि केंद्र द्वारा जारी कि राहत राशि को सही और पारदर्शिता से प्रभावित लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस उदारतापूर्वक प्रदेश को आपदा राहत राशि देने की घोषणा की है उससे यह साबित हो गया है की देश को ऐसे ही उदारवादी नेतृत्व की आवश्यकता है जो आम लोगों और पीड़ित समाज के दुख दर्द को अपना दर्द समझ सके। उन्होने बताया कि नरेंद्र मोदी की इसी उदारवादी सोच के कारण आज विश्व भर में उनकी अलग पहचान है।