सिरमौर जिला के धौलाकुआं में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनता के हक पर डाका डाला है।
पूछा कि ये जो पैसे लूटे जा रहे है ये आपके हक है कि नहीं। हिमाचल के गरीब लोगों के पैसे है कि नहीं। इस पैसे की पाई-पाई का उपयोग जनता के हित में होना चाहिए कि नहीं? लेकिन ये पैसे उनके डिब्बों में बंद हो गए। छोटे से राज्य में सीमित संसाधनों के बावजूद ऐसी लूट हुई।
मोदी ने कहा कि हम हिमाचल को एक ऐसी सरकार देंगे, जिसके खजाने पर किसी का भी पंजा नहीं पड़ने देंगे। अब कोई पंजा हिमाचल के खजाने पर डाका नहीं डाल सकेगा। ऐसा नहीं है कि देश को भ्रष्टाचार से नहीं बचाया जा सकता। हमने भ्रष्टाचार रूपी दिमक को जड़ से खत्म करने का बेड़ा उठाया है।
उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर के बाद भाजपा सरकार की विकास की रेल में हिमाचल में भाजपा की जीत से एक और इंजन जुड़ जाएगा। अगर दो इंजन लग जाएगे, तो हिमाचल का भाग्य बदलेगा, टूरिज्म बढ़ेेगा और देवभूमि फिर से देवभूमि बनेगी। मोदी ने कहा कि 9 नवंबर को बटन दबाकार भाजपा की सरकार ही न बनाकर भव्यऔर दिव्य हिमाचल बनाने में भी सहयोग दें।