गुरुद्वारा पांवटा साहिब की कार पार्किंग स्थल से पांवटा थाना पुलिस ने 5 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त सभी स्थानीय लोगों से 3450/-रु0 कंरसी नोट भी ताश के साथ बरामद हुए हैं। जानकारी अनुसार आज शाम 4 बजे गुरुद्धारा कार पार्किंग सार्वजनिक शोचालय के पास खुले स्थान में जमीन पर 5 व्यक्ति ताश के पत्तो के साथ जुआ खेलते पाए गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इनके नाम मनोज मदान उर्फ मौजी सिकंदर पुत्र सुभाष मदान निवासी वार्ड नम्बर 3 तारुवाला रोड , हरिन्द्र सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी भाटावाली , सोनु सेणी, अमरजीत सिह, प्रताप सिंह समस्त निवासी तह. पावंटा साहिब जिला सिरमौर से है।
उक्त पांचो व्यक्तियों से 52 ताश पते व कुल 3450/-रु कंरसी नोट पाये गये। इनके द्धारा इस प्रकार सार्वजनिक खुले स्थान में बैठ कर पैसो/ करंसी नोट पर ताश के पतो पर जुआं खेलना जुर्म जेर धारा 13-3-67 जुआ अधिनियम की जद मे आना पाया गया है। आरोपियों के खिलाफ पोलके स्टेशन पावटा साहिब में ऍफ़ आर नम्बर 173 /20 दर्ज कि गयी है | डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि थाना पांवटा पुलिस द्वारा 5 लोगों को जुआ खेलने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया हैं जिनसे 52 ताश पते व कुल 3450/-रु कंरसी नोट पाये गये हैं। इसमें आईओ. अनिल तोमर थाना पावंटा साहिब द्वारा मामले मे आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
गोरतलब है कि 29 अप्रैल कि शाम पावटा साहिब पुलिस ने नशा तस्कर मनोज मदान उर्फ मौजी सिकंदर को अफीम सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी आरोपी के कब्जे से 84 ग्राम अफीम बरामद हुई थी मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी अपने घर के बाहर खड़ा होकर अफीम बेच रहा है जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के कब्जे से 84 ग्राम अफीम बरामद की थी वही पावटा साहिब पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई थी मामले में आरोपी मनोज मदान उर्फ मौजी सिकंदर हाई कोर्ट से जमानत पर है | तथा अब जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है |