Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के दूरस्थ पांगी घाटी में फ़ास्ट फ़ूड की गुणवत्ता और सुरक्षा पर एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय निवासियों और अभिभावकों के बीच हड़कंप मचा दिया है। स्कूल की छुट्टी के बाद मालरोड पर मोमोज खा रहे कुछ बच्चों के साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई।
क्या हुआ?
दरअसल, मोमोज खाते समय एक बच्चे के मुँह में एक लोहे का तार आ गया। इस अप्रत्याशित और खतरनाक वस्तु के मिलने पर बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने तुरंत स्वास्थ्य अधिकारियों को इस गंभीर लापरवाही के बारे में सूचित किया।
सुरक्षा पर उठते सवाल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है। उनका आरोप है कि पांगी में बाहर से आने वाले खाद्य पदार्थों की क्वालिटी अक्सर खराब या संदिग्ध रहती है। इस क्षेत्र में खाद्य निरीक्षक (Food Inspector) की स्थायी नियुक्ति न होने के कारण ऐसे गैर-मानक खाद्य विक्रेताओं पर कभी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती है।
कुछ चिंतित अभिभावकों ने ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से कड़ी माँग की है। उनका कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पांगी क्षेत्र में बेचे जाने वाले मोमोज, बर्गर और अन्य फ़ास्ट फ़ूड की नियमित और अनिवार्य जाँच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की जानलेवा लापरवाही न हो।
प्रशासन का रुख
अभिभावकों की चिंता जायज है, क्योंकि क्वालिटी कंट्रोल की कमी से बच्चों की सेहत पर लगातार खतरा बना हुआ है। दूसरी ओर, कार्यकारी बीएमओ डॉ. विशाल शर्मा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एसडीएम कार्यालय से निर्देश मिलते ही क्षेत्र के खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच के लिए तुरंत एक जाँच समिति (enquiry committee) का गठन किया जाएगा।











