शिमला में सिरमौर के व्यक्तियो की हत्या के आरोपियों ने कबूला गुनाह लुटी गयी नकदी हुई बरामद

 

(जसवीर सिंह हंस ) शिमला व सिरमौर पुलिस के सांझे अभियान में पुलिस की टीम को बडी सफलता हाथ लगी है शिमला में हुए सिरमौर के दो व्यक्तियों की हत्या के आरोप मे पुलिस ने  शिमला पुलिस से मिली सूचना के आधार पर कुछ ही घंटो मे सिरमौर जिला के ही नाहन के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था जिनके नाम  राकेश कुमार पुत्र सतीश सिंह उम्र 35 वर्ष नरेश कुमार पुत्र सतीश कुमार उमर 58 वर्ष है । आज शिमला व सिरमौर पुलिस ने आरोपियों से लुटे गये दो लाख इकतीस लाख रुपए नकद बरामद कर लिए है | वही हत्या में इस्तमाल किये गये हथियार जो की गाड़ी का पाना और रोड को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है |

You may also likePosts

सूत्रों के मुताबिक दोनों मृतक बीती रात करसोग में नाहन की मिल का आटा छोड़ कर शिमला की तरफ आ रहे थे और इनके पास लगभग 2 लाख का कैश था। समझा जाता है कि रुपए लूटने के मकसद से अज्ञात हत्यारों ने इनकी हत्या की है, क्योंकि पुलिस को वारदात स्थल पर मृतकों के पास कोई रकम नहीं मिली। बताया जाता है कि मौत के घाट उतारे गए दोनों व्यक्ति अपने पास मोबाइल रखते थे, लेकिन इनके मोबाइल भी गायब हैं ।

टैंपो मालिक से पूछताछ कर पुलिस इस केस में साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।जानने योग्य बात यह है कि बैखौफ अपराधियों ने नवीन और चंद्रप्रकाश का जहां बेरहमी से कत्ल किया, वह बेहद ही सुनसान जगह है और वारदात स्थल से रिहायशी मकान काफी दूर थे। यह भी सामने आ रहा है कि रात के अंधेरे में इन दोनों को मौत के घाट उतारा कर सड़क से 100 फीट नीचे खाई में धकेला गया था। दोनों के सिरों पर किसी भारी चीज से वार कर हत्या की गई है।वही एक सी सी टी वी में आगे पीछे की गाडियों का विडियो आया था जिसके आधार पर शिमला पुलिस ने जाँच आगे बधाई थी | व पता चला कि मृतक व आरोपियों की गाड़िया आगे पीछे थी  |

दरअसल बदमाशों को पता था कि दोनों के पास लाखों की रकम है। इसी को ध्यान में रखकर आरोपियों ने सुनसान जगह वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। दोनों का लूट के मकसद से कत्ल किया गया है। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय नवीन पुत्र दीप चंद निवासी गांव सतीवाला(पांवटा साहिब) और 19 वर्षीय चंद्रप्रकाश पुत्र रमेश निवासी गांव तिरमिली रेणुका के रूप में हुई थी । इस बीच शिमला के एस.पी. ओमापति जंबाल ने कहा है कि आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है व आरोपियों से  पैसा रिकवर कर लिया  गया है  व शिमला पुलिस आरोपियों को बालूगंज पुलिस स्टेशन लेकर आ रही है  और जांच की जा रही है।

वही विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने  शिमला जिला के शोघी-मैहली मार्ग पर शील गांव के समीप सिरमौर जिला के दो युवकों के कथित हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारेवाही के लिए पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं। बिंदल स्वंय उप पुलिस महानिरक्षक श्री आशिफ जलाल के साथ मौके पर पहुंचे थे और घटना का जायजा लिया था  |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!