देर शाम हितेश उम्र 16 वर्ष पुत्र अमरजीत निवासी टोका नगला को एक व्यक्ति द्वारा खेतों में लगाई गई बाड़ से करंट लगा। यह बाड़ खेतों को जानवरों से बचाने के लिए लगाई गई थी । युवक को सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहा डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया | मिली जानकारी के मुताबिक युवक की मौत खेत में करंट लगने से मौत हुई है । करंट की तारों को एक व्यक्ति ने अपने खेत में बिछा रखा था।
वही डॉक्टर राघव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की एक युवक को हॉस्पिटल लाया गया था जिसको करंट लगा हुआ था व उसकी मौत हो चुकी है पुलिस को मामले की सुचना दे दी गयी थी व पुलिस ने मोके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है | कल पोस्ट मार्टम के बाद मौत कि असली वजह का पता चल पायेगा व कल पोस्ट मार्टम के बाद शव परीजनों को सोंप दिया जायेगा |