172 सैंपल मैं से 149 नए व 19 फॉलोअप सैंपल सहित चार रिपीट सैंपल 130 नए 12 फॉलोअप में 4 रिपीट सैंपल नेगेटिव है जबकि 19 नए सैंपल और 7 फॉलोअप सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं
आज 12 ठीक हुए लोगों में छह पुरुष 13 से 46 वर्ष के हैं जबकि 6 महिलाएं 10 से 55 वर्ष की है
नये 19 केस की डिटेल इस प्रकार से है
6 नए केस बद्रीपुर से है ज़िनमे 23 वर्षीय युवक 36 वर्षीय युवक 21 वर्षीय युवक 29 वर्षीय महिला 25 वर्षीय व्यक्ति और 62 वर्षीय महिला है
तीन केस डीआरडीओ राजबन से हैं जिनमें 42 वर्षीय व्यक्ति 26 वर्षीय व्यक्ति और 39 वर्षीय व्यक्ति है
दो केस पातलीयों से है जिनमें 38 वर्ष की महिला और 33 वर्ष की महिला
दो केस सूरजपुर से हैं जिनमें 40 वर्ष की महिला और 43 वर्ष का व्यक्ति है
43 वर्ष की महिला पांवटा साहिब पुलिस कॉलोनी से है तथा पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में तैनात है
41 वर्षीय व्यक्ति चूड़धार राजगढ़ से है
41 वर्षीय व्यक्ति भरारी नाहन से है
45 वर्षीय व्यक्ति विला राउंड नाहन से है
70 वर्षीय व्यक्ति वनकला नाहन से है
55 वर्षीय व्यक्ति गोविंदगढ़ मोहल्ला नाहन से है