( जसवीर सिंह हंस ) ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस मृतक महिला के दादा, पिता और चचेरे भाई को हिरासत में लिया है। इसके अलावा 6 अन्य लोगों से भी इस मामले में पूछताछ चल रही है।पांवटा पुलिस से मिली सूचना के अनुसार ऑनर किलिंग के मामले में मृतक महिला के दादा कली राम, पिता दर्शन सिंह और तीसरे आरोपी महिला के ममेरे भाई नरेश कुमार निवासी कोलर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलावा पुलिस दर्शन सिंह के घर के आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है |
सूत्रों के मुताबिक दादा-पिता-भाई ने पुलिस हिरासत में हत्या की बात कबूल ली है | व पुलिस को बताया है कि उन्होंने मृतक रीना को समझाया कि अपना घर बसा ले व पति के साथ रह ले परन्तु बहस के बीच मारपीट हो गयी व इस बीच रीना की मौत हो गयी | इस मामले कुछ और गिरफ्तारिया होने की भी बात कही जा रही है |
इस मामले में पुलिस की शुरूआती दौर में हुई लापरवाही को ढांपने के प्रयास में लगी हुई है। गौर हो के शाम तक इस मामले में शिमला से फोरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहूंच सकती है ताकि मृतक महिला के अवशेष उठाए जा सके। मृतक के वकील आरिफ अंसारी के अनुसार मृतक की जान बचाई जा सकती थी जिस वक्त महिला को जबरन टवेरा लाल रंग की गाड़ी में उठाया जा रहा था उस वक्त उन्होंने तुरंत पुलिस अधिकारियों को इस अपहरण की जानकारी दी थी । लेकिन पूरी रात पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजा महिला की रात में ही हत्या कर दी गई और रविवार को अंतिम संस्कार भी कर दिया गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।