आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सही तरह से निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है।पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को सरकार दबाना चाह रही है और प्रिंटिंग प्रेस से लीक होने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि जबकि पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को कहा था लेकिन अभी तक सीबीआई ने ये केस अपने अधीन नहीं लिया है।
मनीष ठाकुर ने कहा की प्रदेश सरकार एसआईटी के माध्यम से इस केस को बंद करना चाह रही है जो कि हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ सरासर धोखा है। उन्होंने कहा कि पुलिस पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार के कई नेता और अधिकारी शामिल है जिनको सरकार बचाना चाह रही है। इस तरह की कारवाही से सरकार की नियत पर सवालिया निशान उठ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक बार फिर से सीबीआई को इस मामले में जांच के लिए विशेष रूप से आमंत्रित करना चाहिए।ये प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य और विश्वास की बात है।अगर इस मामले में सरकार का रवैया इसी तरह से निराशाजनक रहा तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर इसका पुरजोर विरोध करेगी।