एचपीपीएस अधिकारी मानविंदर ठाकुर ने डीएसपी पांवटा साहिब का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले शिमला में तैनात थे। उनके पांवटा साहिब पहुंचने पर जवानों ने स्वागत किया। और पदभार संभालते ही डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने कहा कि पांवटा साहिब में पनप रहे नशे के कारोबार, बढ़ रहे काइम और खनन माफिया को जड़ से खत्म कर पांवटा साहिब को क्राइम मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
शहर हो या फिर गांव जहां भी गैर-कानूनी कार्यों को बढ़ावा देने वाली ताकतें काम कर रही हैं, उन पर शिकंजा कसा जाएगा। यह कार्य जन सहयोग से ही संभव है जिसके लिए उन्होंने ने स्थानीय लोगों से समय-समय पर सहयोग की अपील की है। ताकि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। अवैध खनन माफिया से पर्यावरण को बचाया जा सके।
बढ़ते साइबर क्राइम व ठगी के मामलो पर अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्र में बढ़ रहे क्राइम पर अंकुश लगाया जा सके। साइबर क्राइम रोकने को आधुनिक तकनीकों को इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि मानविंदर ठाकुर 2023 में पांवटा साहिब में सेवा दे चुके है