पांवटा साहिब किसान कुंदन सिंह की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

You may also likePosts

पांवटा  साहिब के सेंन वाला मुबारिक में वन भूमि पर बने हुए मकान के गिराए जाने पर मकान के मालिक कुंदन सिंह  की सदमे में हुई  मौत के मामले में हिमाचल किसान सभाके  महा सचिव एवं ठियोग के विधायक राकेश सिंघा की अध्य्क्षता में  तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर जाँच की मांग  की है।  इसे पहले पांवटा   साहिब के लोक निर्माण विश्राम ग्रह में  हिमाचल किसान  सभा में नुकड़ सभा की जिसमे  ठियोग के विधायक एवं हिमाचल किसान सभा के  राज्य महासचिव राकेश सिंघा   मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।
इस दौरान  राकेश सिंघा ने किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा की देश में किसान रीड की हड्डी है व  जो भी धरती पर पैदा हुआ है उसको जमीन देना सरकार का काम है। उन्होंने कहा की कोई भी सरकार किसानो की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही हे।  व सरकार बड़े बड़े लोगो पर तो पूरी तरह मेहरबान है और गरीब किसानो के मकान गिराए जा रहे है।इसके बाद हिमाचल किसान सभा ने लोग निर्माण विश्राम ग्रह से लेकर एसडीएम कार्यलय  तक रोष  निकल कर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा इस दौरान राकेश सिंघा ने सेंवाला मुबारकपुर में कुंदन सिंह के मौत पर दुःख प्रकट करते हुए कहा की वन विभाग के अधिकारियो ने जबरन उसके मकान को गिराया जिस कारण सदमे में उसकी मौत हो गई।  उन्होंने कहा की हिमाचल किसान सभा दोषी अधिकारियो के खिलाफ कड़ी  मांग करते है।
इस दौरान  प्रसाशन से विधवा महिला दर्शनी देवी के  मुआवजा देने की मांग की है साथ ही दर्शनी देवी को पांच बीघा जमीन  देने की मांग की है।  इस दौरान विधायक  राकेश सिंघा ने पॉवटा साहिब के तहसीलदार राजकुमार ठाकुर से आग्रह किया की देईजी साहिबा मंदिर की भूमि पर बसे गरीब परिवारों को बेदखल ना कर उन्हें ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की जाये।   इस मोके पर हिमाचल किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप तंवर ,रमेश वर्मा ,गुरविंदर सिंह , बालक राम , राजेंदर ठाकुर , विश्वनाथ शर्मा ,लाल सिंह ठाकुर आदि सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!