पांवटा साहिब : लगातार दुसरे दिन भी निजी स्कूल बसों के कटे चालान , खबरोंवाला ने चलाई थी यातायात के नियम तोड़ने पर मुहीम

( जसवीर सिंह हंस ) मंगलवार को भी  में पांवटा साहिब में सोमवार को आरटीओ व उनकी टीम ने करीब 9  स्कूल बसों का निरिक्षण किया, जिनमें 7  बसें बिना स्पीड गवर्नरस के दौड़ाई जा रही थी, जिससे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था। इस दौरान जिला सिरमौर के आरटीओ सुनील शर्मा ने सोमवार को 9 स्कूल बसों का निरिक्षण किया।कांगड़ा जिला में स्कूल बस दुर्घटना में 24 बच्चों की मौत के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने आरटीओ सहित सभी एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को बसों पर नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

पिछले लम्बे समय से खबरोंवाला  वेबसाइट पर विभिन स्कूल द्वारा बच्चो की जिन्दगी से खिलवाड़ करने की खबरे प्रकाशित की गयी थी | पिछले वर्ष भी खबरोंवाला की खबर के  बाद एक ट्रेफिक पुलिस कर्मी राकेश ठाकुर ने भी  काफी बसों के चालान किये थे उस समय गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की एक बच्चो  से भरी  बस की विडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी |

You may also likePosts

 

आरटीओ  ने बताया कि स्कूल बसों में ओवरस्पीड़ रोकने के लिए स्पीड़ गवर्नरस लगाए गये है। सोमवार को 9  स्कूल बसों में से 7  स्कूल बसों से स्पीड़ गवर्नरस हटे पाए गये, ताकि बसों को ओवरस्पीड़ चलाया जा सके ।इन सभी बसों के चालान किये गये है और तुरंत स्पीड़ गवर्नरस लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अधिकतर स्कूल बसों के चालक परिचालक बिना वर्दी के ही सफर कर रहे थे। इनके भी चालान किये गये है। वही ओवरऑल निरिक्षण में तीन बसों को छोड़ कर सभी बसें अच्छी स्थिति में है।

पांवटा साहिब में स्कूलों द्वारा जमकर नियमों को दरकिनार कर बसों का धंधा चलाया जा रहा है। इसमें सोमवार को काफी बसों के चालकों के पास लाइसैन्स ही नहीं था। स्कूल बसों के लिए हैवी व्हिकल्स 5 साल एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है। ऐसे में कई स्कूलों की बसों में चालक बिना लाइसेंस ही बसे चला रहे थे जिनके चालान हुए है । गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल , जिंदल पब्लिक स्कूल , बीबी जीत कौर स्कूल , दून  वेली स्कूल , बी के डी  पब्लिक स्कूल , डी ऐ वी स्कूल , विद्यापीठ स्कूल की बसों का निरिक्षण किया गया व चालान किया गया है |

इस बारे में आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब में लगातार परिजनों की शिकायतें आ रही थी व खबरे भी पर्काशित हुई थी जिसके बाद  मंगलवार  को 9 स्कूल बसों को निरिक्षण किया गया है जिनके स्पीड़ गवर्नरस, बिना वर्दी, बिना हैवी व्हिकल ड्राइविंग लाइसेंस के चालान किये गये है । सभी को नियम अनुसार सभी कर्तव्य पूरे करने को निर्देश दिए गये है। ये मुहीम आगे भी जारी रहेगी |  गोरतलब है कि सोमवार को भी आरटीओ व उनकी टीम ने 27 स्कूल बसों का निरिक्षण किया, जिनमें 23 बसें बिना स्पीड गवर्नरस के दौड़ाई जा रही थी, जिससे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था। इस दौरान जिला सिरमौर के आरटीओ सुनील शर्मा ने सोमवार को 27 स्कूल बसों का निरिक्षण किया था व 23 बसों का चालान किया गया था |

पढ़े कुछ पुरानी पर्काशित खबरे

https://wp.me/p7Uneg-1JJ

पांवटा साहिब खबरोंवाला की मुहीम लायी रंग 23 निजी स्कूल बसों के  कटे चालान , बच्चों की जिन्दगी से कर रहे स्कूल खिलवाड़

https://wp.me/s7Uneg-gnmps

पांवटा साहिब : जानवरों की तरह निजी स्कूल की बसों मे बच्चे भरकर , यातायात के नियमो की उड़ाई जा रही धज्जिया

https://wp.me/p7Uneg-1Fy

पांवटा साहिब : निजी स्कूल कर रहे है आपके बच्चो की जिन्दगी से खिलवाड़ , गत दिनों हुए स्कूल बस हादसे के बाद उठे सवाल

https://wp.me/p7Uneg-2Se

पांवटा साहिब : क्या स्कूल में सुरक्षित नहीं है मासूम बच्चे ,बदमाश द्वारा बच्चो से भरी वैन ले उड़ने के बाद उठे सवाल

https://wp.me/p7Uneg-2oI

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!