Khabron wala
हत्या के मामले में विचाराधीन एक कैदी की मौत हो गई। जेल सुपरिंटैंडैंट धर्मशाला विकास भटनागर ने बताया कि दौराज उम्र 34 साल निवासी बीड़ हत्या के एक मामले में जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि 2023 में पहले उस पर धारा 307 का मामला बना, लेकिन जिस व्यक्ति पर हत्या करने का प्रयास का आरोप था, 2024 में उसकी मौत होने पर बाद में यह मामला धारा 302 में चला गया।
यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था। कल जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया, जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उसका पोस्टमार्टम ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में करवाया गया। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों की जांच भी मैजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी।