सिरमौर पुलिस ने चन्द घंटो मे दबोचे शिमला मे सिरमौर के व्यक्तियो की हत्या के आरोपी

 

सिरमौर की पुलिस की टीम को बडी सफलता हाथ लगी है शिमला के मैहली बाईपास पर दो व्यक्तियों की हत्या के आरोप मे पुलिस ने  शिमला पुलिस से मिली सूचना के आधार पर कुछ ही घंटो मे सिरमौर जिला के ही नाहन के दो व्यक्तियो को हिरासत मे लिया है । पुलिस की SIU की टीम अभी आरोपियो को उनके गाव कुन से लेकर नाहन मुख्यालय को ओर चल पडी है शुरूआती जांच पर पुलिस लूटपाट की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। पुलिस ने वारदात स्थल पर टैंपो लुढ़की हुई अवस्था में पाया। मृतक नवीन इस टैंपों का चालक और उसका साला चंद्रप्रकाश परिचालक था।

सूत्रों के मुताबिक दोनों मृतक बीती रात करसोग में नाहन की मिल का आटा छोड़ कर शिमला की तरफ आ रहे थे और इनके पास लगभग 2 लाख का कैश था। समझा जाता है कि रुपए लूटने के मकसद से अज्ञात हत्यारों ने इनकी हत्या की है, क्योंकि पुलिस को वारदात स्थल पर मृतकों के पास कोई रकम नहीं मिली। बताया जाता है कि मौत के घाट उतारे गए दोनों व्यक्ति अपने पास मोबाइल रखते थे, लेकिन इनके मोबाइल भी गायब हैं। टैंपो मालिक से पूछताछ कर पुलिस इस केस में साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
जानने योग्य बात यह है कि बैखौफ अपराधियों ने नवीन और चंद्रप्रकाश का जहां बेरहमी से कत्ल किया, वह बेहद ही सुनसान जगह है और वारदात स्थल से रिहायशी मकान काफी दूर थे। यह भी सामने आ रहा है कि रात के अंधेरे में इन दोनों को मौत के घाट उतारा कर सड़क से 100 फीट नीचे खाई में धकेला गया था। दोनों के सिरों पर किसी भारी चीज से वार कर हत्या की गई है।

दरअसल बदमाशों को पता था कि दोनों के पास लाखों की रकम है। इसी को ध्यान में रखकर आरोपियों ने सुनसान जगह वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। वारदात के पीछे किसी जानकार का भी हाथ हो सकता है। इसके लिए पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

कुल मिलाकर सारी स्थितियां इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि दोनों का लूट के मकसद से कत्ल किया गया है।मृतकों की पहचान 32 वर्षीय नवीन पुत्र दीप चंद निवासी गांव सतीवाला(पांवटा साहिब) और 19 वर्षीय चंद्रप्रकाश पुत्र रमेश निवासी गांव तिरमिली रेणुका के रूप में हुई थी । इस बीच शिमला के एस.पी. ओमापति जंबाल ने कहा है कि डबल मर्डर के मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।धारटीधार के तिरमली से सूचना मिलते ही चंद्र प्रकाश का परिवार शिमला के लिए रवाना हो गया तो पांवटा साहिब की सतीवाला पंचायत में भी मातम पसर गया। इस पंचायत के बेटे नवीन की हत्या की खबर से हर कोई सन्न रह गया। खबर मिलते ही नवीन की पत्नी अचेत हो गई।

मामले की पुष्टी करते हुए सिरमौर के पुलिस
अधिक्षक रोहित मालपानी ने बताया कि नाहन के कून गाव के दो व्यक्तियो को पुलिस की SIU की टीम ने गिरफतार किया है शिमला पुलिस भी जल्द उनको अपनी हिरासत मे लेगी

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!