Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में आज एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ाए जब उन्हें जवान बेटे की मौत की सूचना मिली। जिस समय परिवार बेटे का घर में इंतजार कर रहा थाए उस समय उनका जवान बेटा घर से दूर सड़क किनारे अपनी आखिरी सांसें गिन रहा था। युवक का शव सड़क किनारे मिला है। युवक की मौत पुलिस के लिए भी एक पहेली बन गई है। वहीं युवक का शव मिलने सें पूरे क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई है।
सड़क किनारे मिली युवक की लाश
मामला आज सोमवार को पुलिस थाना रेणुका जी क्षेत्र के पराडा गांव से सामने आया है। जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया कि गली कटिंग के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन पुलिस की गहन पड़ताल के बाद यह पता चला कि मृतक का नाम दीपक, पुत्र गीता राम, निवासी गांव बजणी, जिला सोलन का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस दुखद और चौंकाने वाली घटना की सूचना दे दी है।
परिजनों के पहुंचने के बाद होगा पोस्टमार्टम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल मृतक की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या किसी अन्य वजह से। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों की पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।











