स्कूल के बाहर से लड़की लेकर भागा मुस्लिम युवक : पुलिस ने हिमाचल में पकड़ा

Khabron wala

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रहस्यमय हालात में लापता हुई नैनीताल की युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। नैनीताल पुलिस की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए युवती को हिमाचल से सुरक्षित ढूंढ निकाला, जबकि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बहला फुलाकर साथ ले गया था मुस्लिम युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नैनीताल से 1 नवंबर को लापता युवती को पुलिस ने बुधवार को जिला के मनाली क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार क्षेत्र निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।

मामले के खुलासे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीमें गठित कर छापेमारी शुरू की। जांच में सामने आया कि युवक का युवती से संपर्क था और वह अक्सर स्कूल के बाहर उससे मिलने आता था।

धारा 87 के तहत केस दर्ज

बता दें कि दो नवंबर को मल्लीताल निवासी युवती की मां ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी घर से लापता है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी फारुखी, निवासी मोहल्ला काशीपुर, स्वार, रामपुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 87 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस ने CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता लगाते हुए मनाली से उसे गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!