ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पांवटा साहिब के डी एस पी मानवेन्द्र ठाकुर से आज मुलाकात कर उनका फूल भेंट कर उनका स्वागत किया वरिष्ठ अधिवक्ता शकील अहमद शेख और ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पिछले 10 महीने से पांवटा साहिब की कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी क्योंकि अधिकारी शहर की कानून व्यवस्था सफल संभालने में असफल साबित हुए थे तथा केवल अपने दफ्तर से बैठकर सारी कानून व्यवस्था को चलाने का प्रयास कर रहे थे
अब नए तथा अनुभवी डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर से उम्मीद है कि वह शहर में कानून व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए कार्य करेंगे और यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से चलाने के लिए कड़े निर्देश देंगे इससे पहले मानवेन्द्र ठाकुर, एचपीपीएस (2022), उप पुलिस अधीक्षक (शहर) शिमला, हिमाचल प्रदेश, में सेवाएं दे रहे थे। उधर, बातचीत में पांवटा साहिब के नवनियुक्त डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. साथ ही लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए भी वह प्रयासरत रहेंगे.