कुंजा मतरालियो व डांडा पागर में हुआ कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत

कुंजा मतरालियो में हुआ कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत लोगो ने इस बार सिक्को से तोल कर किया स्वागत तो कही ढोल नगाड़ों के साथ ओर माल्यर्पण के साथ स्वागत ! अंत मे डांडा पागर में हुई जनसभा समर्थक जुटे हजारों के सँख्या में ।

You may also likePosts

पावटा साहिब के कांग्रेस प्रत्याशी अपने चुनावी दोरे में आज सबसे पहले कुंजा मत्रलियो पहुचे समर्थको का वहा इतना प्यार था कि प्रतयाशी को वहाँ सिक्को में तोला गया उसके बाद प्रत्याशी  पागर जन सभा पहुचे जहाँ समर्थक हजारो के हिसाब से थे ओर साथ ही पागर जनसभा के बीच यहाँ लगभग 50 परिवारों सहित छोड़ा bjp का साथ ओर थामा कांग्रेस का हाथ कांग्रेस प्रत्याशी के संग आये हरियाणा जगाधरी के पूर्व विधयाक अर्जुन सिंह,दिल्ली के पूर्व विधायक मदीन , वकील जग्गी राम शर्मा, अलप सँख्यक वित एवं विकास निगम जिला उपाध्यक्ष तपिन्दर सिंह सैनी, अवनीत लाम्बा , कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, शमशेर अली , जगदीश , निशिकांत पूर्व chirmen पावटा ब्लॉक एव प्रधान अम्बोया, अनिन्दर सिंह नॉटी, ओमकार सिंह, जिला परिषद वार्ड मेम्बर बाल किशन, आदि ने लोगो को खूब लोगो को सम्बोधित किया औरभाजपा को निशाने में लिया ओर कहा भाजपा सरकार सिर्फ जुमले बाजी करने वाली सरकार है ऐसी सरकार को जड़ से निकलना चाहिए

और सभी दिग्गजों ने कांग्रेस प्रत्याशी के हक में लोगो को   सम्बोधित  किया खासकर अनिन्दर सिंह नॉटी ओर तपिन्दर सिंह सैनी ने शेरो शायरी से भाजपा पर व्यंग कसा इसी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने सम्बोधन में जनता को सबसे पहले जनसभा के लिए धन्यवाद किया और भाजपा सरकार का मुँह अब खुलकर सामने आया है शुरू में मोदी ने सिर्फ अपनी गरीबी का सहारा लेकर देश के लोगो को बेवकूफ बनाया और देश को गरीब बना दिया कितने वायदे किये उन्होंने ने हम से एक भी पूरा हुआ तो मुजे बताओ उन्होंने सिर्फ गरीबो का खून चूसा है उन्होंने कहा कि अछे दिन आयेंगे कहा आये अछे दिन gst लगा दिया जिससे किसान की देहनिये दशा बना दी है और साथ ही भाजपा सरकार को कहा ये सरकार जाती धर्म पर राजनीति करती है

और इसी कड़ी में प्रत्याशी चोधरी किरनेश जंग ने चौधरी सुखराम कोरे वायदे करने वाला नेता है जिसने पावटा की जनता को सिर्फ गुमराह किया है ओर सिर्फ अपना विकास किया है अतः आप सभी से मेरी अपील है कि आप 9 तारिख को मतदान केन्द्र पहुँचे ओर हाथ के सामने का बटन दबाये ओर कांग्रेस को विजयी बनाये उनके साथ दाता राम , विशाल वालिया, प्रधान सुनीता ,राजेन्द्र, असगर अली , किशोरी, सुनील ठाकुर,इन्द्र सिंह,धनवीर, सुन्दर सिंह खत्री राम,मीना,सीता राम,जालम सिह, काशी राम,सुख सिंह, मेहर सिंह, नीटू, सुजाता,सुखा, कुंदन,चेत राम,लाता देवी,निर्मला देवी, बबिता,लायक राम,सन्तराम,रविन्द्र आदि मोजुद थे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!