दिनांक 16-08-2021 को बलिन्द्र सिंह निवासी गांव शिल्लड़, डाकघर जमटा, तहसील नाहन, जिला सिरमौर ने पुलिस थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इसे Facebook पर Isabella Cara नाम से एक Friend Request आई और इसने वह स्वीकार की तथा उस से Chatting करने लगा। इसने अपना WhatsApp नम्बर भी उसके साथ सांझा किया। Isabella Cara नाम की महिला ने स्वंय को लन्दन का बताया और जर्मनी में कार्य करना बतलाया। जिसने कुछ दिन उपरान्त इसे बताया कि उसने इसके लिए बेशकीमती सामान कुरियर किया है।
जिसके उपरान्त इसे अलग-2 नम्बरों से उक्त सामान का कुरियर प्राप्त करने हेतू पैसा जमा करवाने के लिए फोन आए और इसने धोखे में आकर 3,75,000 रूपऐ जमा करवा दिए। जिस पर पुलिस थाना नाहन में आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 66(D) के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के मामले का अन्वेषण तेज तरार पुलिस अधिकारी निरीक्षक मानवेन्द्र, प्रभारी, पुलिस थाना नाहन द्वारा किया गया।
अन्वेषण में जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर उक्त साईबर अपराध में अन्तर्राजीय गिरोह के संलिप्तता पाई गई। जिस पर तेज तरार पुलिस अधिकारी और अधिकारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में अव्वल इंस्पेक्टर मानवेन्द्र के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया, जिसमें कॉन्स्टेबल राजेश और हेड कांस्टेबल जागीर सिंह व साइबर क्राइम में एक्सपर्ट और साइबर अपराधियों को पकड़ने में माहिर साइबर सेल से हेड कांस्टेबल रोहित कॉन्स्टेबल अमरिंदर सिंह शामिल थे टीम ने मामले को सुलझाते हुए उक्त मामले में संलिप्त दो व्यक्तियों को जिसमें एक विदेशी, नाइजिरिया मूल के निवासी (Kingstone Chijioke John) और एक महिला निवासी असम (भारत) को द्वारका (दिल्ली) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मामले के अन्वेषण के दौरान उक्त दोनों आरोपियों से नगदी, मोबाईल फोन और लैपटॉप भी वरामद किए गए है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दिनांक 08-09-2021 तक पुलिस हिरासत में भेजा है मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने की है