जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में नाबालिक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नाबालिक की शिकायत पर महिला पुलिस थाना नाहन में पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी को दबोच लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिक के साथ उसका भाई शारीरिक छेड़छाड़ करता था। जिसके बाद नाबालिंगडरी व सेहमी हुई रहती थी। काफी कोशिशों के बाद उसने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी तथा फिर परिजनों ने इस बात की शिकायत महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि यह प्रवासी लोग हैं तथा पावटा साहिब में किराए पर रहते थे मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वही यह भी सवाल सामने आ रहा है कि आखिर हमारा समाज किस ओर जा रहा है जहां एक भाई द्वारा ही अपनी बहन की इज्जत पर हाथ डाला गया वहीं पुलिस के अधिकारी भी इस बात को मानते हैं कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार में सबसे ज्यादा उनके परिवार या नजदीकी लोग ही शामिल होते हैं अब देखना होगा कि समाज में जागरूकता लाकर महिलाओं के प्रति अपराधों को किस प्रकार रोका जा सकता है परंतु यदि परिवार के लोग ही महिलाओं पर इस प्रकार अत्याचार करेंगे तो समाज के अन्य लोगों को घर के महिलाओं पर अत्याचार करने से किस प्रकार रोक सकेंगे