नाहन : दुष्कर्म से गर्भवती हुई नाबालिक ने बच्चे को दिया जन्म

( jasvir singh hans )  सिरमौर जिला के संगडाह उपमंडल में दुष्कर्म से गर्भवती हुई नाबालिक के द्वारा एक बच्चे को जन्म देने का मामला पेश आया है। दुष्कर्म से गर्भवती हुई नाबालिक ने शनिवार को नाहन मेडिकल कॉलेज में एक लडक़े को जन्म दिया।

संगडाह पुलिस ने नाबालिक की शिकायत पर दुष्कर्म व पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की पडक़ने की कवायद शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिक ने पुलिस को दिये ब्यान में बताया कि मई 2017 में जब यह 8वीं की परीक्षा पास करके 9 कक्षा में गई थी।

तो एक दिन स्कूल के बाद जब यह अपने घर से अकेले अपने खेत में घास काटने गई थी। तो इस के गांव का रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम चन्द्रमणी शर्मा पुत्र रामदयाल निवासी कालरियां खेत में आया। जिसने इसे पकड़ कर इसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जब यह शोर मचाने लगी, तो आरोपी ने अपने हाथों से इसका मुंह बंद कर दिया था।

साथ ही चन्द्रमणी ने इसे धमकी दी कि यदि यह बात किसी को बताई तो जान से मार देगा। उसके बाद छुट्टी वाले दिन जब भी यह अपने पशु व बकरियों को चुगने जंगल में जाती थी। तो चन्द्रमणी ने इसे अकेले पाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इसने जान से मारने के डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई और अपने माता-पिता से भी छुपा कर रखी थी।

You may also likePosts

शनिवार को जब उसे पेट में दर्द हुआ, तो इसके परिजन इसे ददाहु अस्पताल लाये। जहां डाक्टर ने इसके माता-पिता को यह गर्भवती है। फिर उसने सारी बात अपने परिजनों को बताई। ददाहू अस्पाताल से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर नाबालिक को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया।

रविवार को नाबालिक ने एक नवजात शिशु (बेटा) को जन्म दिया है। संगडाह पुलिस ने नाबालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुये SP सिरमौर रोहित मालपानी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!