केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के सिरमौर आने से पहले सात दिन से बिना तेल के खडी 108 एम्बुलेस के लिए सिरमौर प्रशासन हरकत मे आया । जिला उपायुक्त सिरमौर के आदेशो से एक दिन पहले रात को तेल डलवाया गया।वही लोगों का कहना है कि क्यों आज ही सिरमौर प्रशासन को याद आई जब मंत्री जी आऐ सात दिन तक लोगो को जो परेशानी उठानी पडी तब क्यूं कोई कार्यवाही नहीं की गई।
अभी भी 108 एंबुलेंस के हालत यह है कि संगडाह की गाडी अब भी खडी है संगडाह में आज हादसा होने पर भी नही एंबुलेंस संगडाह की एंबुलेंस पिछले चार दिन से खराब है न तो आज केद्रीयं मंत्री ने कोई ब्यान दिया जबकि उनसे पत्रकारों ने दो तीन बार पूछना चाहा पर वो मीडिया से बचते दिखे। सवाल यह भी उठता है कि सात दिन तक राज्य सरकार क्यूं कोई कार्यवाही नहीं कर पाई जबकि एंबुलेंस न मिलने पर एक शिमला ओर एक सिरमौर मे मौत हुई थी।अब देखना यह होगा कि एंबुलेंस में तेल तो डलवा दिया गया है कि आने वाले समय में यह समस्या द्वारा उत्पन्न न हो ।ओर जो वेतन 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों का बकाया है वह जल्द ही दिया जाता है कि नहीं।