नाहन: जनता से उफनते नदी नालों के समीप न जाने की उपायुक्त ने की अपील,लोनिवि को सड़को के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के आदेश

You may also likePosts

उपायुक्त सिरमौर  ने कहा कि भारी वर्षा के कारण जिला के विभिन्न छोटी बडी नदियों व नालों में जल स्तर काफी बढ गया  है। उन्होंने नदी नालों के साथ रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह नदी नालों के समीप न जाए न ही तैरने की कोशिश करे।     उन्होंने कहा कि बाता नदी, यमुना नदी इत्यादि नदियों में काफी बाढ़ आई है और उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह नदियों व उफनते नालों को पार करने अथवा तैरने इत्यादि का प्रयास न करे।
         उन्होंने कहा कि खड्डो के किनारों में जिन लोगों के रिहायशी मकान है वह इस दौरान सावधानी बरते तथा नदी, नालों में पानी बढने की स्थिति में  सुरक्षित स्थान पर चले जाए।     उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में टॉल फ्री नम्बर 1077 पर सहायता के लिए सम्पर्क करें।
उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि जिला की मुख्य एवं सम्पर्क सड़कों के रख-रखाव पर विशेष घ्यान रखा जाए तथा भारी वर्षा और भू -स्खलन के कारण जो सम्पर्क सड़कें बंद हुई है उन्हें युद्धस्तर पर खोला जाए ।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में इन दिनों  टमाटर व अन्य सब्जियां  तैयार हुई है और इन्हें मण्डियों में पहूंचाने के लिए सड़कों का ठीक होना अनिवार्य है । उन्होने विभाग को निर्देश दिए कि जिला में जिन स्थानों पर हर वर्ष भू-स्खलन के कारण सड़के बंद हो जाती है ऐसे चिन्हित  स्थलों पर जेसीबी मशीन इत्यादि का विशेष प्रबंध किया जाए ताकि वाहनों की आवाजाही अवरूद्ध न हो । उन्होने विभाग को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में मशीनरी व श्रमशक्ति को हर समय तैयार रखे और जिला के किसी भी क्षेत्र से सड़क बंद होने की सूचना मिलने पर तुरन्त कार्यवाही की जाए ताकि लोगों को कोई परेशानी पेश न आए ।
उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को अपरिहार्य कारणों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत न किया जाए । उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिला में चिन्हित ब्लैक स्पॉट की मुरम्मत भी समय पर की जाए ताकि बरसात में किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना उत्पन्न न हो ।
उपायुक्त ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिला में सभी पेयजल योजना के रखरखाव पर विशेष घ्यान दिया जाए और यदि भारी बरसात अथवा भू-स्खलन के कारण कोई पेयजल योजना को क्षति पहूंचती है तो उस स्थिति में विभाग पेयजल सुविधा बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें ।
उन्होने विद्युत बोर्ड को भी निर्देश जारी करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जाऐ । उन्होने कहा कि बरसात के दिनों में अक्सर बिजली की लाईनें टूट जाती है तथा ऐसी संभावित लाईनों की मुरम्मत के लिए विशेष पग उठाए जाऐं । उन्होने कहा कि बरसात के दिनों में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है जिसके लिए विद्युत बोर्ड को समय पर पुख्ता प्रबंध करने होगें ताकि जिला के सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान्य बनी रहे ।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए टॉल फ्री नंबर 1077 स्थापित किया गया है जोकि चौबिस घंटे क्रियाशील है और इस  नंबर  पर कोई भी व्यक्ति भारी वर्षा से हुए नुकसान अथवा किसी प्रकार की आपात स्थिति में सहायता के लिए सम्पर्क कर सकता है । इसके अतिरिक्त जिला के सभी एसडीएम और तहसील कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है ं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!