( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर ट्रक ओप्रटर यूनियन चुनाव में बलजीत सिंह नागरा गुट ने जीत का दावा किया है उन्होंने कहा कि उनको ऑपरेटरों का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है बलजीत सिंह नागरा गुट की ओर से प्रधान पद के लिए बलजीत सिंह नागरा उम्मीदवार है वहीं उप प्रधान पद के लिए जसमेर सिंह दावेदार हैं सेक्टरी पद के लिए कुलदीप खंडूजा दावेदार है कैशियर पद के लिए भूपेंदर सिंह दावेदार है अड्डा इंचार्ज के लिए महिमा सिंह दावेदार है
बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि इस समय सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में ऑपरेटरों को कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहा करना पड़ रहा है मौजूदा समय में डीजल की बढ़ती कीमतों के बावजूद किरायों में वृद्धि नहीं की गई मौजूदा समय में यूनियन को काम भी कम मिल रहा है ऑपरेटरों को दो महीने बाद पेमेंट मिल रही है जिससे मौजूदा प्रबंधन के खिलाफ ऑपरेटर बदलाव की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने ऑपरेटरों से उनके पूरे पैनल को समर्थन तथा भारी वोट देकर जिताने की अपील की है उन्होंने कहा कि यदि उनका पूरा पैनल सिरमोर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के चुनाव में जीतता है तो वह यूनियन की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे