नाहन : पुलिस ने 3 युवकों को चिट्टे (हैरोइन) सहित गिरफ्तार किया

सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। नाहन-कुमारहट्टी-शिमला हाईवे पर सैन की सेर के समीप पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर 3 युवकों को चिट्टे (हैरोइन) सहित गिरफ्तार किया है। ये तीनों युवक शिमला जिले से संबंध रखते हैं और काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त बताए जा रहे हैं।

सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिली थी कि तीन युवक एक गाड़ी में नाहन से शिमला की ओर जा रहे हैं और उनके पास चिट्टा है। सूचना के आधार पर नाहन से कुछ किलोमीटर आगे सैन की सेर के पास छैत्री ढाबा के समीप पुलिस टीम ने नाका लगाया और संदिग्ध गाड़ी को रोककर उसकी गहन तलाशी ली। जांच के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से पुलिस ने 3.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसके बाद तीनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार युवकाें की पहचान वाहन चालक सन्नी ठाकुर निवासी फरूड, चमियाणा, डाकघर कमलानगर, तहसील एवं जिला शिमला, साहिल गुप्ता निवासी खालसा निवास, नजदीक ढिंगू माता मंदिर, संजौली व जिला शिमला और आर्यन मेहता निवासी गांव छजौली, तहसील कुमारसैन व जिला शिमला के रूप में की गई है। इन तीनों के खिलाफ थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।

एसपी नेगी ने दोहराया कि सिरमौर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाया जा सके।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!